DEHRADUNUttarakhand

हरबर्टपुर के डॉक्टर दंपती के पास मिला दो करोड़ रुपये का कालाधन !

देहरादून : देहरादून में कावेरी ज्वेलर्स समूह और हरबर्टपुर के डॉक्टर दंपती पर छापे की कार्रवाई शनिवार तड़के करीब चार बजे पूरी कर ली गई। डॉक्टर दंपती के घर से आयकर टीम ने 29.60 लाख रुपये कैश बरामद किए। विभाग ने यह रकम जब्त कर ली है। टीम के हाथ कर चोरी से संबंधित तमाम साक्ष्य लगने के बाद डॉक्टर दंपती ने दो करोड़ रुपये की अघोषित आय सरेंडर कर दी है। अब इस राशि पर टैक्स लगाने के साथ ही अन्य कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह कार्रवाई आइडीएस स्कीम (इनकम डिक्लेरेशन स्कीम) बंद होने व नोट बंदी के बाद की गई है। लिहाजा नए नियमों के तहत कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से परामर्श लिया जा रहा है। वहीं, कावेरी ज्वेलर्स समूह के देहरादून, विकासनगर व पांवटा साहिब के प्रतिष्ठानों पर की गई कार्रवाई में भी आयकर विभाग को कर चोरी के कई साक्ष्य मिले हैं। हालांकि, अभी विभाग किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है।

आभूषणों का कुछ स्टॉक भी ज्वेलर्स के घर से बरामद किया गया, इसका सत्यापन भी अभी शेष है। आयकर सूत्रों के मुताबिक समूह के मुख्य संचालक के उपस्थित न होने के चलते अभी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है।  हालांकि, विकासनगर स्थित एक सब्जी भंडार में कावेरी ज्वेलर्स समूह के संचालक की पार्टनरशिप का पता चलने पर सब्जी भंडार में भी छापा मारा गया। यहां से विभाग को करीब 29 लाख रुपये नकद मिले हैं ।

आयकर विभाग की टीम को  दुकानों पर चोरी के कुछ प्रमाण भी हाथ लगे हैं । वहीँ छापे के बाद एक सब्जी भंडार संचालक ने 75 लाख रुपये की अघोषित आय सरेंडर कर दी। छापे की यह कार्रवाई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग के उप निदेशक मोहन लाल जोशी व अजय सोनकर के नेतृत्व में की गई थी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »