EXCLUSIVE

कौन कहता है, गधे के सींग नहीं होते !

  • कांग्रेसियों की मानसिक स्थिति हो गयी है खराब

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : देवभूमि में सियासतदानों के बिगड़े बोल राजनीतिक मर्यादाओं को तार-तार करते रहे हैं…न केवल देश बल्कि अब देवभूमि के नेता भी स्तरहीन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ताज़ा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के एक विधायक द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है। 

उत्तराखंड कांग्रेस के नेता गणेश गोदियाल की फेसबुक पर विवादित पोस्ट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का सबब बनी हुई है। दरअसल गणेश गोदियाल ने 14 अप्रैल की उस फ़ोटो को पोस्ट किया है जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों की मान्यता से जुड़े मुकुट को पहना हुआ है…ये मुकुट मृत्यु के देवता यमराज के मुकुट जैसा है जिसमे दो सींग भी हैं।

इसी फ़ोटो को पोस्ट कर इसपर टिप्पणी करते हुए गणेश गोदियाल ने लिखा है कि कौन कहता है, गधे के सींग नहीं होते….गणेश गोदियाल की सोशल मीडिया पर टिप्पणी सार्वजनिक होते ही भाजपा ने इसका जोरदार विरोध किया है।

भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस पर जवाब देते हुए कांग्रेसियों की मानसिक स्थिति खराब होने की बात कही है यही नहीं अजय भट्ट ने कहा कि जब कांग्रेसी प्रधानमंत्री के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आम लोगों से कैसे बात करते होंगे ये समझा जा सकता है। भट्ट ने कहा कि कांग्रेसी अपनी हार से बौखलाए हुए हैं और उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक चुकी है। 

आपको बता दें कि ये फोटो छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना के शुभारंभ के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी की है। जिसमे पीएम को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह मुकुट पहना रहे हैं। 

समाचार लिखे जाने तक इस विवादित पोस्ट पर मात्र तीन कमेंट ही आ पाए हैं जबकि 62 लोगों ने इसे लाइक  किया है। कमैंट्स में भी लोगों ने पूर्व विधायक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है आप भी देखिये …..

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »