CAPITAL

जब भाजपा विधायक ने दिखाई दबंगई और अपने कार्यकर्त्ता को जड़ा थप्पड़

  • कई बार चर्चाओं में रहे हैं विधायक ”काउ”
  • अपनी जमीन को समतल करवा रहे कार्यकर्त्ता से उलझे विधायक

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । भाजपा के रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा ”काऊ” पर भाजपा के ही एक कार्यकर्ता ने  बेवज़ह थप्पड़ मारने और धमकाने का आरोप लगाया गया है। मामला  चक तुनवाला के पास सिद्ध विहार में भूमि विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जहां विधायक ने पीड़ित की जमीन पर विधायक निधि से पुल बनवा डाला। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने बीते दिन दीपक नेगी  जो अपनी जमीन को समतल करवा रहे थे लेकिन इलाके की पार्षद को यह नागवार गुजरा तो उसने विधायक को फ़ोन कर वहां बुलवा दिया। जबकि दीपक नेगी ने मौके पर विधायक और पार्षद से कहा वे इस भूमि का राजस्व जांच तक करवाने को तैयार हैं क्योंकि यह भूमि उनकी है लेकिन आस-पास के लोगों के मुताबिक विधायक इस दौरान आप खो बैठे और उन्होंने दीपक नेगी को थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि दीपक नेगी का कहना है कि विधायक ने मामला बढ़ते देख बाद में फ़ोन से अपनी गलती पर क्षोभ भी व्यक्त किया है।  लेकिन दीपक नेगी ने बताया कि विधायक ने उनके साथ बेवजह हाथापाई की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार, सिद्ध विहार स्थित नवनिर्मित पुल के पास की भूमि पर भाजपा कार्यकर्ता दीपक नेगी जेसीबी से समतलीकरण और भरान आदि का कार्य करा रहे थे। उसी दौरान क्षेत्र की पार्षद पूजा नेगी यह कहते हुए इसका विरोध करने लगीं कि भूमि ग्राम समाज की है, जबकि भाजपा कार्यकर्ता ने इसे अपनी भूमि बताते हुए काम जारी रखा। वहीं पास के ही एक इलाके का निरीक्षण कर रहे रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ को पार्षद ने इस बात की सूचना दी तो वह मौके पर पहुंच गए।

भाजपा कार्यकर्ता दीपक नेगी के अनुसार विधायक ने उन्हें काम रोकने को कहा, जिस पर उन्होंने बताया कि पुल का एक हिस्सा उनकी भूमि पर बना है और शेष भूमि को वह समतलीकरण करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया उन्होंने विधायक से कहा यदि उन्हें जमीन को लेकर किसी बात को लेकर संदेह है तो वह राजस्व टीम से जमीन की जांच करा सकते हैं। दीपक नेगी सहित आस-पास के लोगों का आरोप है कि इसी दौरान विधायक अपना आप खो गए और उन्होंने उन्हें थप्पड़ मार दिया। दीपक नेगी का कहना है कि ऐसा नहीं कि विधायक उन्हें नहीं जानते हैं उन्होंने बताया वे विधायक के पिता के समय से उनको जानते रहे हैं लेकिन उन्होंने उनको क्यों थप्पड़ मारा वे अभी तक नहीं समझ पाए हैं। 

वहीं दीपक नेगी का कहना है कि घटना के बाद विधायक का उन्हें फोन आया और उन्होंने घटना पर खेद भी व्यक्त किया। लेकिन अब खेद व्यक्त करने से क्या होगा उन्होंने तो सम्बन्ध खुद ही खराब किया है।  उन्होंने बताया अब विधायक के माध्यम से उनके कई जानने वालों के भी उन्हें फोन आ रहे हैं और वे घटना पर खेद व्यक्त कर रहे हैं इतना ही नहीं ये लोग अब मामले को आगे न बढ़ाने का आग्रह भी कर रहे हैं । दूसरी तरफ, इस मामले में जब विधायक का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो  उनका फ़ोन रिसीव नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button
Translate »