DEHRADUNUttarakhandweather
Weather Update : उत्तराखंड प्रदेश में भारी बारिश के आसार
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि बुधवार को कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी हुआ है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले में कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है।
UKD को आखिर क्यों ज़रूरत पड़ी जो पुलिस महकमे के साथ बाउंसर भी गेट पर खड़े दिखाई दिए?
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिन राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के आसार हैं लिहाजा आपदा प्रबंधन तंत्र और सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।