UTTARAKHAND

यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों के लिए कटापत्थर व हरबर्टपुर में विनय शंकर पांडे, IG गढ़वाल, DM सोनिका, SSP अजय सिंह ने निरीक्षण कर लिया जाएज़ा

देहरादून। यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों के लिए कटापत्थर व हरबर्टपुर में आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे, आईजी गढ़वाल केएस नगियाल, जिलाधिकारी सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

विकासनगर के कटापत्थर व हरबर्टपुर स्थित नवनिर्मित बस अड्डे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आयुक्त गढवाल, जिलाधिकारी देहरादून, आईजी गढवाल, एसएसपी देहरादून सहित उच्चाधिकारी कटापत्थर पहुंचे। उन्होंने यात्रियों हेतु सभी मूलभूत सुविधाएं बनाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए।

चारधाम यात्रा शुरु होने के बाद भारी संख्या में यात्री पंहुच रहे हैं। व्यवस्थित यात्रा हेतु कमिश्नर गढवाल विनय शंकर पांडे, आईजी गढवाल करन सिंह नागन्याल,जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात लोकजीत सिंह सहित कई उच्चाधिकारियों ने कटापत्थर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि कटापत्थर से अधिकांश यात्री वाहन रवाना कर दिए गये हैं। यदि कोई यात्री वाहन आग नहीं बढता है तो उनके रहने ठहरने की व्यवस्था डुमेट आश्रम में की गयी है। कटापत्थर में भी कुछ होटल खुले हैं जिनमें यात्रियों के भोजन की व्यवस्था है। मोबाइल शौचालय, पीने के पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था की गयी है। हरबर्टपुर बस स्टैंड सारी व्यवस्थायें की गयी हैं। कहा कि यात्रियों की संख्या लगातार बढती जा रही है। जिसके चलते उच्चाधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। अधीनस्थ अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुचारु बनाये रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गये है।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भाष्कर लाल शाह, कोतवाल राजेश शाह सहित प्रशासन के अधिकारी व पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »