CRIME

10 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने पटवारी को किया रंगे हाथों गिरफ्तार

हरिद्वार : जिले की सलेमपुर द्वितीय इलाके में तैनात एक पटवारी को विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना गुरुवार सुबह की है जब पटवारी पंकज चौधरी ने एक स्थानीय व्यक्ति से जमीन के एक काम की एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी। इससे पहले भी पटवारी इसी व्यक्ति से उसी काम के लिए पैसे ले चुका था मगर पैसे लेने के बाद भी उसने काम नही किया। इसके बाद भी पटवारी फिर से उससे 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था।

पटवारी से परेशान  व्यक्ति ने विजिलेंस की टीम से संपर्क कर उसकी शिकायत की।  जिसके बाद  विजिलेंस टीम ने पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद योजना बनाकर गुरुवार सुबह शिकायतकर्ता व्यक्ति को पटवारी के पास 10 हजार रुपये के साथ भेजा। जैसे ही पटवारी ने उससे पैसे लिए तभी विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस की करवाई से तहसील में हड़कंप मचा हुआ है।

आरोपी पटवारी तहसील में अभी पुलिस की हिरासत में है और विजिलेंस की टीम उससे पूछताछ कर रही है। तहसीलदार सुनैना राणा भी टीम के साथ है। पहले भी आरोपी पटवारी के खिलाफ कई शिकायतें मिल चुकी थी। पटवारी पंकज लोगो से काम की एवज में मोटी रकम की मांग करता रहा था मगर पैसे के बाद भी काम नही करता था और बार -बार पैसों की मांग करता रहता था। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »