CRIMEPITHORAGARHUttarakhandUTTARAKHAND

Uttrakhand : यहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

उत्तराखंड: यहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी! एक ही परिवार लोगों की बेरहमी से हत्‍या

Murder In Pithoragarh: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से ट्रिपल मर्डर की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक ने अपने ही परिवार के तीन लोगों की हत्‍या कर दी है।

इस सनसनीखेज घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपित मौके से फरार हो गया। राजस्व पुलिस गांव में पहुंची और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ जिले की तहसील गंगोलीहाट के बुर्शम गांव में शुक्रवार तड़के पांच बजे एक युवक ने अपनी ताई, चचेरी बहन और चचेरे भाई की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपित मौके से फरार हो गया है।

आरोपी संतोष राम हत्या करने के बाद फरार है। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मिली। तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। सूचना पर राजस्व पुलिस गांव में पहुंची है और जांच में जुट गई। हत्या की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

Related Articles

Back to top button
Translate »