UTTARAKHAND

बच्चों की फीस के नाम पर 1 करोड से अधिक की धोखाधड़ी करने वाली लिपिक को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी फीस रसीद तैयार कर करती थी धोखाधड़ी

बच्चों की फीस के नाम पर 1 करोड से अधिक की धोखाधड़ी करने वाली लिपिक को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी फीस रसीद तैयार कर करती थी धोखाधड़ी

उत्तराखंड : माह सितम्बर 2024 में उत्तरकाशी अल्पाइन पब्लिक स्कूल की प्रबंधक डॉ0 जया पटेल द्वारा अल्पाइन स्कूल में बच्चों की फीस जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि अनुराधा (लिपिक अल्पाइन पब्लिक स्कूल) द्वारा अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर षडयंत्र कर स्कूल की फर्जी फीस रसीद तैयार कर 1 करोड़ 9 लाख 12 हजार 143 रु0 की धोखाधड़ी की गयी। तहरीर के आधार पर उक्त मामले में पुलिस द्वारा अनुराधा व अन्य खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(4), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

फर्जीवाडे के उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुलिस अधिकारियों को मामले में निष्पक्ष जांच व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये।

प्रकरण में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गटित की गयी, पुलिस टीम द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच करते हुये स्कूल से प्राप्त फीस रसीदों, रजिस्ट्ररों, बैंक स्टेटमेंट, घटना स्थल का निरीक्षण, बच्चों,अभिभावकों व मामले से जुडे अन्य लोगों के बयान व पूछताछ में साक्ष्य जुटाकर उक्त मामले में मुख्य अभियुक्ता अनुराधा को कल 1.10.2024 को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

अभियुक्ता- अनुराधा पत्नी विकास रावत हाल निवास पंवार भवन निकट पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी उम्र- 42 वर्ष।

पुलिस टीम-

1- अमरजीत सिंह- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी

2- व0उ0नि0 दिलमोहन बिष्ट

3- म0कानि0 रुचि नेगी

Related Articles

Back to top button
Translate »