अपडेट! उत्तराखंड! Yellow अलर्ट! तेज़ गर्जना, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की संभावना
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ पल पल बदलता रहता है। उत्तराखंड में मौसम ने बुधवार से ही करवट बदल ली है, वहीं दून में देर शाम से आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। हालांकि लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली है, तो दूसरी तरफ लोग ठंड के कारण अपने-अपने घरों में पैक हो गए हैं।
उत्तराखंड में यहां 24 गांव में कर्फ्यू, बाघ के आतंक के चलते 21 तक स्कूल आंगनवाड़ी भी बंद
वहीं मौसम विभाग ने आज बृहस्पतिवार को भी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़कें बंद होने की संभावना भी जताई गई है।
चार धाम यात्रा: स्वास्थ्य सचिव की ओर से हेल्थ एडवायजरी जारी, पढ़िए बिंदु…
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 अप्रैल तक उत्तराखंड में मौसम खराब रहने की संभावना है। तेज बारिश और ओलावृष्टि से पौधरोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।