ALMORA

उत्तराखंड की शौचालययुक्त बात बिल्कुल ही झूठ : गोविंद सिंह कुंजवाल

अल्मोड़ा : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड को पूर्ण शौचालय युक्त राज्य घोषित करने पर कड़ी आपत्ति प्रकट की है।

जारी बयान में उन्होंने कहा है कि राज्य के सभी घरों में शौचालय होने की बात कही है, जो कतई भ्रामक है। मैदानी क्षेत्र ही नहीं बल्कि पर्वतीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं, जिनके पास शौचालय ही नहीं है। लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।

इसके बावजूद बिना धरातल पर काम हुए और वास्तविक स्थिति जाने राज्य को पूर्ण शौचालय युक्त घोषित कर दिया। राज्य सरकार झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। बेहतर होता कि पहले ग्राउंड रिपोर्ट ली जाती और हर घर में शौचालय की व्यवस्था की जाती।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »