DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhandweather

उत्तराखंड: मैदान से लेकर पहाड़ तक ऐसा रहेगा मौसम, अलर्ट

Uttarakhand: Weather will be like this from field to mountain, alert

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है , पहाड़ से लेकर मैदान तक आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना है जिसके चलते कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश , ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।

हालांकि शुक्रवार से मौसम का मिजाज सामान्य रहने से राहत की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान सटीक साबित हुआ है। देहरादून में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश बर्फबारी के आसार जताए है। बताया जा रहा है की देहरादून ,टिहरी सहित कई जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है। इतना ही नही कही कही आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने/ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना के संबंध में चेतावनी (वॉच) जारी की है। इसके अलावा, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर तथा देहरादून और टिहरी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है।वहीं राज्य के शेष जिलों में छिटपुट स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है।

देहरादून- धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लग सकती है मुहर

इसके अलावा, 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि ओलावृष्टि वृक्षारोपण और बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोगों और मवेशियों को बचना चाहिए तथा कई कई बिजली गिरने से जानमाल होने की भी संभावना है ।

Related Articles

Back to top button
Translate »