उत्तराखंड दुःखद : सगाई के अगले ही दिन ग्राफिक एरा की शिक्षिका की मौत, पसरा मातम
देहरादून : सड़क हादसे में ग्राफिक एरा की एक शिक्षिका की मौत हो गई। शिक्षिका सगाई के अगले ही दिन अपने स्कूटर से सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं, दो दिन पहले जिस घर में खुशियां आई थीं, वहां अब मातम पसर गया।
जानकारी के मुताबिक़ प्रीति जगूडी ग्राफिक एरा विवि में नर्सिंग की शिक्षिका थीं। और रोज की तरह बृहस्पतिवार को भी सुबह करीब आठ बजे घर से विवि के लिए ही निकली थीं। हरिद्वार बाईपास पर अपने स्कूटर से सड़क पार करने लगीं। इस बीच आईएसबीटी की ओर जाती बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सड़क किनारे एक युवती लहूलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी। वहीं पास में ही क्षतिग्रस्त स्कूटर और रोडवेज की बस खड़ी थी। पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान प्रीति जगूड़ी (25) पुत्री जयप्रकाश जगूड़ी निवासी अजबपुर के रूप में हुई है। प्रीति के पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं।
” इसीलिए कहा जाता है कि जो होने वाला होता है वह अपने समय पर ही होता है उसे टाला नही जा सकता और सब कुछ ऊपर वाले के हाथ मे है!
लेकिन हर इंसान फिर भी कुछ नही समझता और अपने धन दौलत, अपने पराये और अमीर गरीब में ही ज़िन्दगी भर पड़ा रहता है।
इन सबसे ऊपर उठकर उसे दुसरो की मदद और प्रेम पर विश्वास करना चाहिए और ईश्वर में लीन हो जाना चाहिए। क्योंकि ये दुनिया बस मोहमाया है और कुछ नहीं ”