DEHRADUNUttarakhand

इन पदों के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया विज्ञापन

विकास विभाग में पालिका केन्द्रीयकृत सेवा के अन्तर्गत अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत और कर व राजस्व निरीक्षक के रिक्त 85 पदों पर सीधी भर्ती के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है।

पदों के लिए अर्हता :-

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अधिशासी अधिकारी के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष की होनी चाहिए, कर व राजस्व निरीक्षक के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष की होनी चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 सितंबर, 2023 है। आवेदन शुल्क 1000 रुपये है, जिसे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उत्तराखंड के युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका मिला है।

Related Articles

Back to top button
Translate »