UTTARAKHAND
उत्तराखंड पुलिस देश की TOP- 5 पुलिस में हुई शुमार : NCRB सर्वे रिपोर्ट

प्रॉपर्टी रिकवरी दर राज्य में है 66 फीसदी तक
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
‘प्रदेश में आपराधिक घटनाओं का कम होना स्वयं में है सुखद ‘
इस बारे में पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार का कहना है कि अगर हम जनसंख्या के हिसाब से देखें तो अपराध के मामलों में उत्तराखंड नीचे से दूसरे नंबर पर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत कम आपराधिक घटनाएं होती हैं जो पुलिस के लिए तो सुखद है ही साथ ही राज्यवासियों के लिए भी सुखद कहा जा सकता है। उन्होंने कहा यही कारण है उत्तराखंड देश वासियों का पसंदीदा गंतव्य बनता जा रहा है।
उन्होंने कहा वर्ष 2019 की ही बात करें तो प्रदेश की पुलिस ने डकैती के 100 प्रतिशत, लूट के 88 प्रतिशत और चोरी की घटनाओं के 66 प्रतिशत मामलों को सुलझाने में कामयाबी प्राप्त की है, ये आंकड़े पुलिस की सक्रियता और कर्तव्यनिष्ठा को प्रदर्शित करता है।
डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने आने वाले साल में राज्य की पुलिस के काम को पहले स्थान पर पहुंचाने का दावा किया है । उन्होंने कहा उत्तराखंड में पुलिस का व्यवहार दूसरे राज्यों के पुलिसकर्मियों से नरम है। इसका खुलासा सर्वे में आई रिपोर्ट से हुआ है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसी खामियां हैं जिन्हें सुधारने की जरूरत है।