सरकार द्वारा अब तक युवाओं को उपनल एवं पी आर डी के ज़रिये विभागों में भर्ती किया जाता गया है लेकिन अब नए प्रस्ताव में आउटसोर्स के जरिये किया जाएगा युवाओं को नौकरियों में भर्ती एक तरफ आवेदकों को इन संगठनों को कमिशन देना पड़ता था और जिसके कारण उनके हाथ में तनख्वाह की थोड़ी सी रकम मिल जाती थी।
लेकिन इस आउटसोर्सिंग एजेंसी के गठन के साथ, कर्मचारी कमीशन कटौती के कारण होने वाली हिट के बिना सभी वांछित वेतन प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
अभी तक यह सिर्फ एक प्रस्ताव है और सरकार इसे चैनलाइज़ करने की कोशिश कर रही है। इसके लागू होने से कर्मचारी या आवेदक को उनके अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर वेतन मिल सकेगा
सोशल मीडिया की हलचल
हालही में उत्तराखंड के मुक्यमंत्री ने की नरेंद्र मोदी से बातचीत और उन्हें कोरोना के पस्चात चार धाम आने के लिए निमंत्रण दिया । उन्होंने ट्वीट के ज़रिये ये कहा:
“आज माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से भेंट के दौरान मैंने उनको कोविड महामारी की स्थिति ठीक होने के पश्चात उचित समय पर देवभूमि उत्तराखण्ड पधारकर पवित्र चार धाम दर्शन करने के लिए भी आमंत्रित किया है।”