CHAMPAWATUttarakhand

उत्तराखंड : यहां रोडवेज बस का ब्रेक फेल, 27 यात्री की ऐसे बची जान

चंपावत : उत्तराखंड और मैदानी इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं और सड़क हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वही ऐसी ही एक खबर चंपावत से सामने आ रही है जहां चंपावत से नौ किलोमीटर बनलेख के पास बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान बस में सवार 27 यात्रियों की जान पर बन आई थी। चालक ने किसी तरह बस को पहाड़ी में टकराकर रोक लिया। अगर बस खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो जाता। बाद में बस में सवार सभी 27 यात्रियों को दूसरे वाहन से गतव्य को भेजा गया।

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय जमार्ग पर बनलेख के ढलान पर बस (यूके 07 पीए 3148) का ब्रेक फेल हो गए। चालक पंकज पांडे ने बस को पहाड़ी की तरफ टकराकर रोक लिया। बस के पहाड़ी से टकराने के बाद बस के स्थिर होने पर सहमे यात्रियों की जान में जान आई।

Related Articles

Back to top button
Translate »