पुलिस पर्वतारोहियों द्वारा एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने पुलिस जवानों को सफलता के लिए दी बधार्इ
देहरादून : उत्तराखंड राज्य के लिए रविवार का दिन पर्वतारोहण के लिए ऐतिहासिक रहा जहाँ एक तरफ बीएसएफ के लवराज सिंह धर्मशक्तू ने सातवीं बार एवरेस्ट फतह कर एक रिकॉर्ड बनाया वहीँ उत्तराखंड पुलिस के जवानों के एक दल ने माउंट एवरेस्ट फतह कर अपना परचम लहराते हुए दूसरा रिकॉर्ड बनाया है। उत्तराखंड राज्य के इतिहास में यह पहला अवसर है जब प्रथम पुलिस दल के रूप में सूबे की पुलिस को एवरेस्ट पर फतह हासिल करने में सफलता मिली है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस जवानों को उनकी इस सफलता के लिए बधार्इ दी। वहीँ उत्तराखण्ड पुलिस का दूसरा दल रविवार या सोमवार को मौसम के अनुकूल होने पर एवरेस्ट शिखर पर पहुंचेगा। इस दल में टीम लीडर नवनीत सिंह भुल्लर, संजय उप्रेती, रवि एवं बिजेन्द्र शामिल हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने उत्तराखण्ड पुलिस के दूसरे दल को भी एवरेस्ट फतह करने के लिये अग्रिम शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड पुलिस बल के जवानों द्वारा माउंट एवरेस्ट शिखर के सफल आरोहण हेतु दल के सभी सदस्यों और उत्तराखंड पुलिस को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है कि देश के किसी भी राज्य के प्रथम पुलिस दल के रूप में उत्तराखंड पुलिस ने एवरेस्ट पर फतह हासिल की है। रविवार को पुलिस बल के जिन सदस्यों ने एवरेस्ट शिखर तक सफलता पूर्वक आरोहण किया, उनमें मनोज जोशी, बिजेन्द्र कुडियाल, सूर्यकान्त उनियाल, प्रवीन चौहान एवं योगेश रावत हैं।