UttarakhandUTTARAKHAND

उत्तराखंडः नहाते समय नदी में डूबा 12 वर्ष का बच्चा, जल पुलिस ने निकाला शव

उत्तराखंडः नहाते समय नदी में डूबा 12 वर्ष का बच्चा, जल पुलिस ने निकाला शव

Tanakpur नदियों में नहाते समय कई लोग जान गंवा चुके है। इसके बावजूद फिर भी लगातार हादसे हो रहे है। अब खबर उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर से है। जहां एक 12 वर्ष का बच्चा शारदा नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जल पुलिस ने बच्चे के शव को घाट के पास से ही बरामद किया है। बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Roorkee: शराब की दुकान में सेल्समैन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार चंपावत टनकपुर की नई बस्ती कालोनी निवासी आयर्न विश्वकर्मा उम्र12 वर्ष पुत्र पोतीराम विश्वकर्मा शारदा नदी में नहाने गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह पानी मे डूब गया। परिजनों ने बताया कि उसे मिर्गी के दौरे आते थे। आशंका जताई जा रही है कि पानी में मिर्गी का दौरा आने से उसकी मौत हुई होगी। क्योंकि वह उस जगह पर डूबा है जहां पानी डूबने लगायक नहीं था। वह कक्षा 5 का छात्र था। बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »