POLITICSUttar Pradesh
उत्तरप्रदेश सरकार ने मांगी सभी पुलों की रिपोर्ट।
देवभूमी मीडिया ब्यूरो – उत्तरप्रदेश सरकार ने सभी पुलों की रिपोर्ट मांगी है। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय से सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं और सेतु निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर कहा गया है कि पुलों का निरीक्षण करके तत्काल रिपोर्ट मुहैया कराई जाए।
तो वही पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार शाम को विभिन्न क्षेत्रों से रिपोर्ट आना शुरू हो गई हैं। पूरे प्रदेश की एकीकृत रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजभवन में उच्चस्तरीय बैठक कर मोरबी के हालात की समीक्षा की। बैठक में पीएम को मोरबी में झूलता पुल टूटने के बाद से जारी बचाव और राहत कार्य की जानकारी दी गई। इस दौरान त्रासदी से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। तो बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, मुख्य सचिव, डीजीपी के अलावा गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आला अधिकारी शामिल हुए।