- एक ही तिथि 7 जनवरी को होने वाली USET और UKPSC की ये परीक्षा, परीक्षार्थी परेशान
देहरादून : एक ही तिथि 7 जनवरी को होने वाली USET और UKPSC (Aggriculture, Horticulture , Animal Husbandary) की परीक्षाओं से विद्यार्थियों को हो रही परेशानिया
बताया की दोनो परीक्षाएं एक ही तिथि में होने से बहुत से परीक्षार्थियों को दिक्कती का सामना करना पड़ रहा है, इस वजह से उनकी एक परीक्षा छूट जाएगी जो उनके लिए हानिकारक है।
अत : सरकार और प्रशासन त्वरित रूप से 7 जनवरी को होने वाली दो परीक्षाओं USET और UKPSC (Aggriculture, Horticulture, Animal Husbandary) में से एक की तिथि को परिवर्तित करें, जिससे परीक्षार्थियों को सुविधा मिल सके।