अब मतदान नहीं बल्कि मत प्रयोग करेंगें
देहरादून । उत्तराखंड विकल्प से जुडे हुए लोगों ने अब मतदान नहीं बल्कि मत प्रयोग करेंगें, प्रदेश का भविष्य अब खुद ही हम संवारेंगें आदि नारों के साथ प्रदेश में आगामी 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नागरिकों को एक मंच पर आने का आहवान करने के लिए मौन मार्च निकालकर जनता को इस ओर जागरूक किया। सभी हाथों में विभिन्न नारों की तख्तियां लेकर चल रहे थे।
यहां कचहरी स्थित शहीद स्थल में मिजोरम के पूर्व राज्यपाल सेनि ले. जनरल एम एल लखेडा एवं कर्नल सेनि डा. डी पी डिमरी के नेतृत्व में यह मौन मार्च शहीद स्थल से आरंभ होकर कचहरी रोड, द्रोण चैक, गांधी रोड, तहसील चैक, दर्शनलाल चैक, घंटाघर, राजपुर रोड, एस्ले हाॅल होते हुए गांधी पार्क में पहंुचकर समाप्त हुई और एक सभा में परिवर्तित की गई। इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्वच्छ एवं ईमानदार व्यक्ति को प्रत्याशी बनाये जाने एवं उसका सपोर्ट करने के लिए जनता के बीच जाकर आग्रह किया जायेगा।
उनका कहना है कि वर्तमान में राज्य में स्वच्छ राजनैतिक विकल्प की अत्यंत आवश्यकता है जिसमें ईमानदार, चरित्रवान, कर्मठ एवं संपूर्ण सेवाभाव से परिलक्षित निर्दलीय उम्मीदवारों को जो किसी राजनैतिक दल से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित न हो को चिन्हित कर आगामी चुनावों में उसका पूर्णरूप से समथ्रन व सहयोग किया जाये, ऐसा पिछले सोलह वर्षों में उत्तराखंड क्रांति दल सहित सभी राजनैतिक दलों या उनसे सम्बद्धता एवं सहानुभूमि रखने वाले चुने हुए विधायक द्वारा सत्ता की लोलुप्ता का जो घिनौना खेल खेला गया है उससे उत्तराखंड की जनता के साथ हुए छलावे के कारण उत्तराखंड के जन मानस में वर्तमान में नेताओं एवं राजनैतिक पार्टियों के प्रति विद्यमान अविश्वास व मौका परस्ती के दृष्टिकोण की व्याप्त सोच के कारण जनमानस के मन में विश्वास का भाव उनके द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि के प्रति हो के उददेश्य से किया जा रहा है।
उनका कहना है कि सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस प्रकार चुने गये नये विधायक द्वारा उत्तराखंड की ज्वलंत व आम आदमी की समस्या को विधानसभा के अंदर क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार उठाया जायेगा और उसका हल विधानसभा में हो और हल लागू किया जाये की लडाई विधानसभा के भीतर ऐसे चुने हुए विधायक लडे और सडकी की लडाई ऐसी मांगों को पूरा करने के लिए संगठन संविधान के तहत लडेगा। उनका कहना है कि योग्य प्रत्याशियों को ही समर्थन दिया जायेगा, और जनता को भी लामबंद इसके लिए होना होगा। उनका कहना है कि इसके लिए जनजागरण अभियान चलाया जायेगा ओर जनता को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। उनका कहना है कि 20 नवम्बर को नैनीताल में गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मौन मार्च में कर्नल सेनि डा. डी पी डिमरी, मनोज ध्यानी, रविन्द्र प्रधान, डा. जयंती डिमरी, सोहन सिंह रावत के अलावा अन्य उत्तराखंड विकल्प के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।