अपडेट : उत्तराखंड में तेजी से बदल रहा मौसम, इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी
Update: Weather is changing rapidly in Uttarakhand, heat will break all records this year
उत्तराखंड में मौसम ने तेजी से करवट बदल ली है,जहां कुछ दिन पहले तक फरवरी के पहले 2 सप्ताह तक गर्म कपड़ों की ज्यादा जरूरत थी, वही 15 फरवरी के बाद से जैसे ही मौसम ने करवट बदली तब लोगों ने गर्म कपड़े दूर कर दिएl
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में मैदानी जिलों में तापमान 5 से 7 डिग्री बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है,वहीं पर्वतीय इलाकों में 8 से 10 डिग्री बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना रहेगीl
साथ ही आने वाले जो सप्ताहा हैं उनमें मौसम शुष्क रहेगा, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने के कारण जो अधिक ऊंचाई वाले इलाके हैं उनमें बर्फ से पिंघलेगा, जिससे नदियों का जलस्तर भी बढ़ेगा l इसको देखते हुए मौसम विभाग ने हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी की हैl
वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बरसात होने के आसार हैं।