DEHRADUNUttarakhandweather

अपडेट : बारिश से राहत के आसार नहीं, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम

देहरादून : उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं हैं आगामी 22 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा जिसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने 19, 20 और 22 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि 21 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार 19 जुलाई को प्रदेश भर में झमाझम बरसात होगी, जिसमें कुमाऊं और गढ़वाल मंडलों के कुछ क्षेत्रों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून : क्षेत्रवासियों के घरों में भरा पानी, भाजपा पदाधिकारी मौके पर

22 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है। 22 जुलाई तक प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहेगा।

डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 19, 20 और 22 जुलाई को प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश भी देखने को मिलेगी, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं 21 जुलाई को प्रदेश भर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इस दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »