UTTARAKHAND
UPDATE: Tapovan Glacier Burst : तपोवन सुरंग एवं आपदा क्षेत्र से अब तक मिले 12 शव, मृतकों की संख्या 50 तक पहुंची

जैसे-जैसे शव मिल रहे हैं वैसे-वैसे रेस्क्यू टीमों के साथ ही लापता लोगों के परिजनों की भी बढ़ रहीं है दिल की धड़कनें
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले के ऋषिगंगा में ग्लेशियर के फटने से बीती रविवार(सात फरवरी) को आई आपदा के बाद से अब तक 154 लोग लापता हैं। वहीं, घटना के सात दिन बाद रविवार को रैणी और तपोवन क्षेत्र से 12 शव मिल चुके हैं। तपोवन टनल में 5 शव तथा रैणी क्षेत्र में 7 शव बरामद किए गए। इसके बाद अब आपदा से हुई दुर्घटना में अब तक कुल 50 शव बरामद हो चुके हैं। सुरंग में फंसे 30 लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार मलबा निकालने में लगी हुई हैं।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि आपदा मे लापता 206 लोगों मे से अभी तक 50 लोगों के शव विभिन्न स्थानों से बरामद हुए है। साथ ही दो लोग पहले जिन्दा मिले थे। अब 154 लोग लापता चल रहे है जिनकी तलाश जारी है। रविवार को जिले में 2 पूर्ण शव और 4 मानव अंगों का नियमानुसार 72 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया।
वहीँ डीजीपी उत्तराखंड ने कहा चमोली की तपोवन टनल में रेस्क्यू कार्य जारी है। आज अभी तक टनल से चार एवं रैनी गांव में मलबे से तीन शवों के साथ कुल सात शव बरामद हुए हैं।
सूचना विभाग के आंकड़ों के अनुसार, आज रविवार दोपहर दो बजे तक सुरंग से पांच और रैणी गांव से छह शव मिल चुके हैं। जबकि एक शव (मानव अंग) रुद्रप्रयाग से मिला है। इस तरह अब कुल शवों की संख्या 50 तक हो गई है।
टनल में से बरामद शव को बाहर निकालते SDRF व NDRF के जवान। pic.twitter.com/QEHx9rZofi
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) February 14, 2021
उत्तराखंड के चमोली में बीते रविवार (सात फरवरी) को आई आपदा के एक हफ्ते बाद रेस्क्यू टीमों को शवों के निकलने में सफलता मिली है। सुरंग से इतने दिन बाद जैसे-जैसे शव मिल रहे हैं वैसे-वैसे रेस्क्यू टीमों के साथ ही लापता लोगों के परिजनों की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं।
टनल के मलवा निकालने का कार्य लगातार जारी है। pic.twitter.com/XA0kUmZmX6
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) February 14, 2021
डीएम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहीं। डीएम का कहना है कि तलाश अभियान तेजी से चल रहा है। बैकअप में सातएंबुलेंस, पोस्टमार्टम टीम और एक हेलीकॉप्टर भी रखा गया है। अगर कोई भी व्यक्ति जिंदा बरामद किया जाता है तो उसे तुरंत उपचार देने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।
*तपोवन अपडेट*
टनल में 5 शव
रेणी गाँव मे 6 शव
रुद्रप्रयाग में 1 शवआज प्राप्त कुल शवो की संख्या 12 हुई
डिसास्टर के पश्चात से कुल प्राप्त शवों की संख्या 50 हुई।
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) February 14, 2021