NATIONAL

कोरोना संक्रमणः देश में कोविड-19 के 2331 मामलों की पुष्टि

फैक्ट और अपडेट

जमातियों के कारण उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में एकाएक बढ़ोत्तरी

प्रदेश में पहुंचे तीन जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव

देहरादून : प्रदेश में जमातियों के कारण कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में एकाएक बढ़ोत्तरी हुई है , जबकि इनके मिलने से पहले प्रदेश सेफ ज़ोन में था। जिला ऊधमसिंहनगर में तीन मरीजों में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की पुष्टि हुई है ,तीनों ही जमाती हैं।

तीनों को ऊधमसिंह नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। जिनमें दो ठीक हो गए हैं। इधर, गुरुवार को प्रदेशभर के विभिन्न अस्पतालों से 101 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

गुरुवार को हल्द्वानी मेडिकल कालेज व एम्स ऋषिकेश स्थित लैब से कुल 77 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। जिनमें 74 निगेटिव व तीन केस पाजीटिव पाए गए ये  तीनों नए मामले ऊधमसिंहनगर के हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में जमात में शिरकत करने के बाद अवैध रूप रुद्रपुर में दाखिल हुए 13 जमातियों पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। यह लोग मुरादाबाद से रेलवे ट्रैक से पैदल हल्द्वानी को जा रहे थे। पुलिस ने इन्हें रोककर क्वारंटाइन सेंटर भिजवाया था। अब इनमें से तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। शेष अन्य जमातियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

वहीं देहरादून जनपद के अलग-अलग हिस्सों से दस जमाती दून अस्पताल के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती किए गए हैं। इनमें एक विकासनगर व आठ सहसपुर क्षेत्र के हैं। इसके अलावा एक धर्मपुर क्षेत्र से है। जिसे पहले सुद्धोवाला में संस्थागत क्वारंटाइन में ले जाया गया था, पर तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाया गया।

स्वास्थ्य निदेशालय से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 681 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिनमें 579 की रिपोर्ट निगेटिव और दस की पॉजीटिव आई है। जबकि 92 सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। गुरुवार को भी 101 सैंपल भेजे गए हैं। सबसे अधिक 53 सैंपल देहरादून में स्थित अलग-अलग अस्पतालों से भेजे गए हैं। हरिद्वार से 17, उधमसिंहनगर से 18, पिथौरागढ़ से चार, उत्तरकाशी से तीन, अल्मोड़ा, नैनीताल व टिहरी से दो-दो सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए भारत सरकार ने राज्यों तथा संघ शासित प्रदेशों के सहयोग से विभिन्न कार्य शुरू किए हैं। इन कार्यों की उच्चतम स्तर पर नियमित निगरानी की जा रही है। सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार अभी तक कोविड-19 के 2331 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 73 लोगों की मृत्यु हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान, 328 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 12 लोगों की मृत्यु हुई है। 174 व्‍यक्तियों का इलाज किया जा चुका है या उनको स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

फैक्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

कोविड-19 संक्रमण के मरीजों के डायलिसिज के लिए स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

ये दिशा निर्देश वेबसाइट www.mohfw.gov.in पर उपलब्‍ध हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंस (निमहांस) की मदद से कोविड-19 फैलने के कारण वृद्धों और बच्‍चों में चिंता और तनाव की समस्‍या से निपटने के लिए मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित सामान्‍य सार्वजनिक उपायों की सिफारिश की है।  ये दिशानिर्देश वेबसाइट www.mohfw.gov.in/ पर उपलब्‍ध हैं।  बिहैव्यरल या व्‍यवहार संबंधी स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े किसी भी प्रश्‍न के लिए  एक टोल फ्री मानसिक-सामाजिक हेल्‍पलाइन नम्‍बर  08046110007 भी उपलब्‍ध है।

कोरोना पर अपडेट के लिए क्लिक करें

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मामलों के बारे में समस्‍त विश्‍वसनीय और अद्यतन जानकारी , दिशानिर्देश एवं परामर्श  के लिए कृपया नियमित रूप से : https://www.mohfw.gov.in/ देखें।

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्‍नों को technicalquery.covid19@gov.in और अन्‍य प्रश्‍नों को ncov2019@gov.in पर ई-मेल के माध्‍यम  से भेजा जा सकता है ।

कोविड-19 के बारे में किसी भी प्रश्‍न के बारे में कृपया स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय को हेल्‍पलाइन नम्‍बर +91-11-23978046 या 1075 (टोल फ्री) पर सम्‍पर्क करें। राज्‍यों/संघशासित प्रदेशों के लिए क्लिक करें हेल्पलाइन नंबरों की सूची 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »