NATIONAL
कोरोना संक्रमणः देश में कोविड-19 के 2331 मामलों की पुष्टि
फैक्ट और अपडेट
जमातियों के कारण उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में एकाएक बढ़ोत्तरी
प्रदेश में पहुंचे तीन जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव
देहरादून : प्रदेश में जमातियों के कारण कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में एकाएक बढ़ोत्तरी हुई है , जबकि इनके मिलने से पहले प्रदेश सेफ ज़ोन में था। जिला ऊधमसिंहनगर में तीन मरीजों में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की पुष्टि हुई है ,तीनों ही जमाती हैं।
तीनों को ऊधमसिंह नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। जिनमें दो ठीक हो गए हैं। इधर, गुरुवार को प्रदेशभर के विभिन्न अस्पतालों से 101 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
गुरुवार को हल्द्वानी मेडिकल कालेज व एम्स ऋषिकेश स्थित लैब से कुल 77 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। जिनमें 74 निगेटिव व तीन केस पाजीटिव पाए गए ये तीनों नए मामले ऊधमसिंहनगर के हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में जमात में शिरकत करने के बाद अवैध रूप रुद्रपुर में दाखिल हुए 13 जमातियों पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। यह लोग मुरादाबाद से रेलवे ट्रैक से पैदल हल्द्वानी को जा रहे थे। पुलिस ने इन्हें रोककर क्वारंटाइन सेंटर भिजवाया था। अब इनमें से तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। शेष अन्य जमातियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
वहीं देहरादून जनपद के अलग-अलग हिस्सों से दस जमाती दून अस्पताल के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती किए गए हैं। इनमें एक विकासनगर व आठ सहसपुर क्षेत्र के हैं। इसके अलावा एक धर्मपुर क्षेत्र से है। जिसे पहले सुद्धोवाला में संस्थागत क्वारंटाइन में ले जाया गया था, पर तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाया गया।
स्वास्थ्य निदेशालय से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 681 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिनमें 579 की रिपोर्ट निगेटिव और दस की पॉजीटिव आई है। जबकि 92 सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। गुरुवार को भी 101 सैंपल भेजे गए हैं। सबसे अधिक 53 सैंपल देहरादून में स्थित अलग-अलग अस्पतालों से भेजे गए हैं। हरिद्वार से 17, उधमसिंहनगर से 18, पिथौरागढ़ से चार, उत्तरकाशी से तीन, अल्मोड़ा, नैनीताल व टिहरी से दो-दो सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।