UTTARAKHAND

UKSSSC LEAK PAPER: विवि पहुंची विजिलेंस की टीम…………

  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसटीएफ को आयोग की अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी धांधली मिली है।  तो इसमें वर्ष 2015 में पंतनगर विवि की टेक्स्ट एंड सेलेक्शन कमेटी की ओर से पुलिस विभाग में 356 दरोगाओं की सीधी भर्ती भी शामिल है।

तो इस भर्ती में OMR शीट में गड़बड़ी के माध्यम से धांधली की गई थी।  तो मामले में शासन की ओर से विजिलेंस को बीती आठ सितंबर को जांच सौंपी गई थी।  जिसके बाद सोमवार की शाम 3.30 बजे एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पंतनगर विवि पहुंची करीब आठ सदस्यीय टीम ने कुलपति से मुलाकात की तो कुलपति से मुलाकात के बाद टीम ने लैंबर्ट स्क्वायर स्थित भर्ती सेल में इस भर्ती से जुड़े दस्तावेज खंगाले। तो इस दौरान टीम ने छह घंटे तक भर्ती से जुड़ी फाइलों व पत्रावलियों का निरीक्षण किया।

 

 तो मामले में जानकारी के लिए भर्ती सेल से जुड़े कई अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु किसी ने मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया।  तो वहीं कुलपति डॉ. एमएस चौहान ने विजिलेंस की जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »