Uttarakhand

दुगड्डा -कोटद्वार रोड पर उफनाए नाले में कार सहित बहे दो लोग

एसडीआरएफ और पुलिस टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
कोटद्वार : उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित कोटद्वार-दुगड्डा रोड पर पांचवें मील के पास दोपहर एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार बरसाती नाले के तेज बहाव में आकर नाले में बह गई, जिसमें तीन लोग सवार बताए गए हैं।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार 3 लोगों में से कार चला रहे एक व्यक्ति ने तो कूद कर अपनी जान बचा ली मगर कार सवार दो लोग बरसाती नाले के तेज बहाव में कार सहित उफनाते नाले में बह गए। 
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस ने पहुँचते ही गंभीर रूप से घायल कार चालक को पास के ही एक सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है,  जबकि कार में सवार दो व्यक्तियों को खोज जारी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार चंपावत से बुकिंग पर पौड़ी सवारी को लेकर आयी थी और वापस चम्पावत जा रही थी।  प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह पता चला है कि कार चालक ने सतपुली से सवारी के तौर पर दो अज्ञात लोगों को कार में बैठाया जो कार सहित नाले में बह गए हैं। 
मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस के जवान युद्ध स्तर पर कार सवार लापता दो अन्य लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं|

Related Articles

Back to top button
Translate »