धोखाधड़ी में दो नाइजीरियन गिरफ्तार
देहरादून । बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में साईबर अपराधी आम जनता की गढ़ी कमाई हेतु अपराध के नये- नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस प्रकार के अपराध में अपराधियों द्वारा आम जनता को व्यापार मे भागीदारी करने, लॉटरी जीतने, विदेशी फण्ड को भारत में निवेश करने के नाम पर, फेसबुक के नाम से दोस्ती कर उपहार भेजने के नाम पर प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की जाती है। अपराध के इस तरीके को नाईजीरियन फ्रॉड के नाम से भी जाना जाता है।
इसी प्रकार के कई मामले विगत दिनों देहरादून स्थित साईबर थाने में पंजीकृत हुये हैं, जिसमें से अलग-अलग दो प्रकरणो में अलग-अगल व्यक्तियों से भारत में व्यापार में भागीदारी करने के नाम पर फोन व ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर अपराधियों द्वारा विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी करके लगभग 98 लाख व 32 लाख जमा करवाये गये थे, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर रिधिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,एसटीएफ द्वारा इस प्रकरण को थाना साईबर क्राईम को सौंपते हुये अपराध का अनावरण कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाने को निर्देशित किया गया था। इस मामले में पंजीकृत मुकदमें में साईबर थाने में नियुक्त भारत सिंह एवं निरीक्षक पंकज पोखरियाल द्वारा विवेचना की जा रही थी।
विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही के फलस्वरूप में उक्त सम्बन्ध में 6 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश से गिरफ्तार किये गये तीन आरोपियों की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा इा अपराधों के मुख्य सरगनाओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई थी। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर निरीक्षक भारत सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी व आवश्यक कार्यवाही हेतु टीम को दिल्ली नोएडा के लिये रवाना किया गया। टीम द्वारा संकलित किये गये साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों द्वारा प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बरों बैंक खातों सीसीटीसी फुटेज आदि का विवरण प्राप्त करते हुये 24 फरवरी को इस प्रकरण में प्रकाश में आये दो नाईजीरियन आरोपियों को गौतमबुद्ध नगर नोएड उ०प्र० से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी नाईजीरियन फ्रॉड जैसे संगठित अपराध के बड़े गिरोह के सदस्य है।