देहरादून : हरिद्वार जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राज्य में COVID -19 से संक्रमितों की संख्या 42 तक पहुँच गयी है। जबकि दो नए मामले आने के बाद हरिद्वार जिलें में सक्रमितों की संख्या पांच से बढ़कर सात हो गई है। शनिवार को मिले संक्रमितों में एक महिला और एक पुरुष बताया गया है।
सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी और प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। इससे पूर्व शुक्रवार को तीन और लोग कोरोना संक्रमित राज्य में पाए गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह मिली रिपोर्ट में हरिद्वार की एक महिला और एक श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । कोरोना संक्रमित महिला एक जमाती की पत्नी है, उसका पति निजामुददीन स्थित मकरज से लौटा था। वह पहले ही संक्रमित पाया जा चुका है। यह महिला हरिद्वार के मानक माजरा गांव की रहने वाली है।
हालांकि जिला प्रशासन द्वारा इस गांव को तीन दिन पहले ही कंपलीट लॉकडाउन कर दिया था। यहां के 38 लोग एक निजी अस्पताल में आइसोलेशन में हैं। वहीं शनिवार को कोरोना प्रभावित दूसरा संक्रमित मरीज पेशे से मजदूर है और मूलरूप से उत्तरप्रदेश के हाथरस का रहने वाला है। वह भी यहां अपने साथियों संग क्वारंटाइन है। 15 अप्रैल को उसकी तबीयत खराब हुई थी। 16 घंटे के अंतराल में उत्तराखंड में पांच कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 42 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि इनमें नौ स्वस्थ्य हो चुके हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !