पिथौड़ागढ़ : नेपाल सीमा पर स्थित अंतिम भारतीय पुलिस थाना पांगला में बाइक सवार दो जवान दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई।
होली के दिन धारचूला के पांगला थाने में तैनात जवान नितीश कुमार (26 वर्ष) पुत्र राकेश निवासी फुलसंधा ट्रांजिट कैंप ऊधमसिंह नगर और सत्येंद्र सिंह (30 वर्ष) पुत्र चंद्र सिंह निवासी न्यूथाना धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल बाइक से तवाघाट से पांगला को जा रहे थे।
तवाघाट और पांगला के बीच बाइक अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा गई और खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव धारचूला पहुंचाए।