CRIME

बेटे ने मामूली बात पर बाप को गोलियों से भून डाला

  • आठ गोलियों से बाप की ले ली जान

हरिद्वार : पिता -पुत्र के बीच मामूली विवाद में हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बेटे ने अपने पिता को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक राजस्व विभाग में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद से रिटायर्ड था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है। पुलिस के मुताबिक बेटे ने पिता के सीने और हाथों में आठ गोलियां मारी हैं। 

घटना रविवार सुबह रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिबड़ी की है। जहां जयपाल (65) पुत्र फूल सिंह अपने परिवार के साथ रहता था। यहां घर के बाहर ही जयपाल के बड़े बेटे विशाल की किराना की दुकान है। रविवार की सुबह जयपाल ने अपने बड़े बेटे विशाल को दुकान में बैठने के लिए कहा। इस पर दोनों के बीच गहमागमही शुरू हो गई। मामला निपटा तो जयपाल अपने कमरे में जाकर लेट गया। कुछ ही देर में विशाल अपने पिता के कमरे में पहुंचा और घर में रखी लाइसेंसी पिस्टल से पिता पर आठ गोलियां उतार दी। कई राउंड गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर में पहुंचे तो जयपाल सिंह खून से लथपथ पड़े थे। 

आनन-फानन में जयपाल को रानीपुर मोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बीच रास्ते में ही जयपाल की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा और एएसपी रचिता जुलाय समेत कई अधिकार अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बेटे विशाल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि मृतक पिता और बेटे विशाल में कई बार पहले भी कहासुनी हो चुकी है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ्य बताया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक मृतक के दायें सीने में तीन और हाथ में दो और बायें सीने में दो और हाथ में एक गोली लगी है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »