DEHRADUNTOURISMUTTARAKHAND
ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव।

बता दे की देहरादून से संचालित होने वाली टनौ ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है।
देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस व देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
तो स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि जहां देहरादून से संचालित होने वाली ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है, वहीं दूसरे स्थानों से देहरादून आने वाली ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। नई समय सारणी को शनिवार से लागू कर दिया गया है।