Uttarakhand

दर्दनाक हादसा : डम्फर -स्कूटी की भिड़ंत में माँ- बेटी की मौत, एक घायल

दर्दनाक हादसा : डम्फर -स्कूटी की टककर में माँ- बेटी की मौत, एक घायल

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है, कल त्यूणी कार दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी तो आज सुबह रुद्रप्रयाग जिले से एक दर्दनाक हादसे की सूचना मिली है। यहां डम्फर की टककर से माँ बेटी की मौत हो गई है, जबकी स्वयं घायल हो गया है।

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार रुद्रप्रयाग- बद्रीनाथ हाईवे के सम्राट होटल खांकरा के पास बड़ा हादसा हुआ है ! डम्पर ने मारी स्कूटी पर टक्कर, स्कूटी में तीन लोग सवार थे। दो की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया।

हादसे में पत्नी और बच्ची की मौत, पति गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। संदीप सेमवाल रुद्रप्रयाग मुख्यालय के पुनाड गांव के निवासी है। पत्नी और बच्ची को स्कूटी में लेकर श्रीनगर जा रहे थे। हादसे के बाद से पुनाड गांव शोक में डूब गया। पुलिस कार्यवाही में जुटी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »