चारधाम यात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार, तीन चरणों में संचालित होगी यात्रा व्यवस्था

चारधाम यात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार, तीन चरणों में संचालित होगी यात्रा व्यवस्था
देहरादून।
चारधाम यात्रा के लिए पुलिस ने यातायात प्लान भी तैयार कर लिया है। पूरी यात्रा भीड़ को देखते हुए प्लान ए, बी और सी के तहत संचालित की जाएगी। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिले के लिए अलग-अलग प्लान तैयार किए गए हैं। भीड़ बढ़ेगी तो प्लान बी और ज्यादा हुई तो प्लान सी पर काम किया जाएगा। जाने और आने के लिए अलग-अलग प्लान होगा। साथ ही पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं के लिए भी स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। उधर, देहरादून में नए एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इन्हें विकासनगर, डाकपत्थर से उत्तरकाशी होते हुए भेजा जाएगा।
देहरादून जिले का प्लान
प्लान ए
– हरिद्वार की ओर से जाने वाले वाहन-सप्तऋषि-रायवाला-नेपाली फार्म-श्यामपुर चौकी-नटराज चौक-ढालवाला चौकी-भद्रकाली-बाइपास होते हुए तपोवन तिराहा-तपोवन चौकी-ब्रह्मपुरी-शिवपुरी से गंतव्य के लिए भेजा जाएगा।
-देहरादून से जाने वाले वाहन-देहरादून-नटराज चौक-ढालवाला चौकी-भद्रकाली-बाइपास होते हुए तपोवन तिराहा-तपोवन चौकी-ब्रह्मपुरी-शिवपुरी से गंतव्य तक।
प्लान बी- यातायात अधिक होने पर
– सप्तऋषि-रायवाला-नेपाली फार्म-लालतप्पड़-भानियावाला-रानीपोखरी-नटराज चौक-भद्रकाली-बाइपास होते हुए तपोवन तिराहा-तपोवन चौकी-ब्रह्मपुरी-शिवपुरी से गंतव्य को भेजा जाएगा।
-प्लान सी- अत्यधिक भीड़ होने पर
– सप्तऋषि-रायवाला-नेपाली फार्म-लालतप्पड़-भानियावाला-रानीपोखरी-गुजराडा कट-नरेंद्रनगर-प्लास्डा चौकी नरेंद्रनगर-भद्रकाली-बाइपास होते हुए तपोवन तिराहा-तपोवन चौकी-ब्रह्मपुरी-शिवपुरी से गंतव्य तक।
नए एक्सप्रेस वे आने वाले
– आशारोड़ी-आईएसबीटी-शिमला बाइपास-नया गांव-सिंघनीवाला-सभावाला-धर्मावाला-हरर्बटपुर-विकासनगर-कटापत्थर-जमुना पुल-डामटा-बड़कोट-यमनोत्री।
वापस आने वाले वाहनों के लिए
हरिद्वार की ओर
– शिवपुरी-नीलकंठ-ब्रह्मपुरी तिराहा-गरुड़चट्टी-बाइपास होते हुए पशुलोक बैरियर-चीला होते हुए हरिद्वार जाएंगे।
-देहरादून की ओर
– शिवपुरी-ब्रह्मपुरी-तपोवन चौकी-तपोवन तिराहा-बाइपास होते हुए भद्रकाली-ढालवाला चौकी-नटराज चौक से देहरादून।
ये भी हैं व्यवस्थाएं
– ज्यादा भीड़ होने पर बड़े वाहनों को नेपाली फार्म से देहरादून की ओर डायवर्ट किया जाएगा और ऋषिकेश में नो एंट्री खुलने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
– चंद्रभागा पुल से जयराम आश्रम तक ऑटो विक्रम के लिए जीरो जोन रहेगा। कोई भी वाहन सवारी उतारने के लिए नहीं रुकेगा।
– अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में प्लान सी के अनुसार ऑटो, विक्रम को भी श्यामपुर चौकी से बाइपास रोड होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
– कुछ यात्री बड़ी बसों के माध्यम से यात्रा के लिए ऋषिकेश आते हैं। ऐसी बसों को ढालवाला और आईएसबीटी पार्किंग में पार्क कराने के बाद छोटे वाहनों से यात्रा पर भेजा जाएगा।
हरिद्वार जनपद
दिल्ली मेरठ की ओर से आने वाले वाहन
प्लान ए- सामान्य यातायात
– नारसन-मंगलौर-कोर कॉलेज-गुरुकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-हरिद्वार (पार्किंग-अलकनंदा-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-पंतद्वीप-चमगादड़ टापू)
– प्लान बी- यातायात दबाव बढ़ने पर
– नारसन-मंगलौर-नगला इमरती अंडरपास-लंढौरा-लक्सर-सुल्तानपुर-फेरुपुर-एसएम तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया-पंतद्वीप में पार्किंग होगी।
पंजाब की ओर से आने वाले वाहन
– प्लान ए-सहारनपुर-मंडावर-भगवानपुर-कोर कॉलेज-शंकराचार्य चौक से अलकनंदा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में पार्क होंगे।
प्लान बी
– सहारनपुर-मंडावर-भगवानपुर-अब्दुल कलाम चौक-नगला इमरती-लक्सर-एमएम तिराहा-श्रीयंत्र पुलिया।
नजीबाबाद से आने वाले
– चिड़ियापुर-श्यामपुर-चंडी चौक होते हुए अलकनंदा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में पार्क होंगे।
– प्लान बी
– चिड़ियापुर-श्यामपुर- गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग में पार्क होंगे।
टिहरी गढ़वाल जनपद
प्लान ए – एंट्री प्लान
– नटराज चौक-ढालवाला चोकी-भद्रकाली-बाइपास रोड तपोवन तिराहा-तपोवन चौकी-ब्रह्मपुरी-शिवपुरी
हरिद्वार मेरठ को वापस आने वाले वाहनों के लिए एग्जिट प्लान:-
– शिवपुरी-ब्रह्मपुरी तिराहा-गरुड़ चट्टी-बाइपास रोड होते हुए पशुलोक बैराज-चीला-हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा।
प्लान बी डायवर्जन प्लान कुछ इस तरह रहेगा
-मुनिकीरेती:-श्रीनगर से ऋषिकेश आने वाले देवप्रयाग-वाया गजा-नरेंद्र नगर। और ऋषिकेश से श्रीनगर जाने वाले वाया नरेंद्र नगर गजा-देवप्रयाग से श्रीनगर जाएंगे।
– देवप्रयाग-मार्ग बाधित होने पर बदरीनाथ-केदारनाथ से वापस आने वाले वाहन कीर्तिनगर-मलेथा तिराहा-वाया चंबा से ऋषिकेश जाएंगे। वापस आने वाले वाहन देव्रपय्राग होते हुए – – – वाया चंबा ऋषिकेश पहुंचेंगे। जबकि, केदारनाथ जाने वाले वाहनों को मुनिकीरेती भद्रकाली-वाया नरेंद्र नगर-चंबा से कीर्तिनगर को भेजा जाएगा।
– नरेंद्र नगर – गंगोत्री से ऋषिकेश पीटीसी नरेंद्र नगर-बाइपास रोड से ऋषिकेश। ऋषिकेश से गंगोत्री जाने वाले भी इसी रोड से जाएंगे।
– चंबा – गंगोत्री से चंबा-वाया रानीचौरी गजा से जाएंगे। ऋषिकेश से गंगोत्री जाने वालों को खाड़ी-गजा रानी चौरी-चंबा होते हुए गंगोत्री भेजा जाएगा।
– पौड़ी गढ़वाल
प्लान ए -ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग-ऋषिकेश-कीर्तिनगर-पौड़ी चुंगी-श्रीकोट-धारीदेवी-रुद्रप्रयाग।
प्लान बी-ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग-ऋषिकेश-कीर्तिनगर-पौड़ी चुंगी-बुघाणी-खिर्सू-खेड़ाखाल-खांकरा-रुद्रप्रयाग।
वापसी प्लान ए- रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश-रुद्रप्रयाग-धारी देवी-श्रीकोट-पौड़ी चुंगी-कीर्तिनगर-ऋषिकेश।
प्लान बी- वैकल्पिक मार्ग रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश-रुद्रप्रयाग-खांकरा-खेड़ाखाल-खिर्सू-बुधाणी-पौड़ी चुंगी-कीर्तिनगर-ऋषिकेश।
एग्जिट प्लान
– ब्रह्मपुरी-गरुड़चट्टी-दोबाटा-पशुलोक बैराज।
रुद्रप्रयाग जनपद
एंट्री प्लान
श्रीनगर से केदारनाथ धाम जाने वाले वाहनों के लिए-श्रीनगर-जवाड़ी-अगस्तमुनी-कुंड-गुप्तकाशी-सोनप्रयाग
एग्जिट प्लान
केदारनाथ धाम से श्रीनगर की ओर वापस जाने वाले वाहन-सोनप्रयाग-फाटा-गुप्तकाशी-कालिमठ तिराहा-चुन्नी बैंड-कुंड-अगस्तमुनि-ज्वाडी-श्रीनगर।
चमोली जनपद
प्लान ए-रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ-कमेड़ा-गौचर-कर्णप्रयाग-नंदप्रयाग-चमोली-जोशीमठ-गोविंदघाट-श्री बद्रीनाथ धाम।
प्लान बी- श्री बद्रीनाथ जाने वाले वाया गोपेश्वर चोपता मंड से आने वाले वाहन
गोपेश्वर हॉस्पिटल तिराहा-जीरो बैंड-बाइपास लीसा बैंड-चमोली-जोशीमठ-मारवाड़ी पुल-गोविंदघाट-श्रीबद्रीनाथ धाम।
चमोली से केदारनाथ जाने वाले वाहन
– श्री बद्रीनाथ धाम-चमोली-लीसा बैंड गोपेश्वर-सुभाषनगर-डिग्री कॉलेज-एमटी तिरहा-जीरो बैंड-मंडल-चोपता।
प्लान सी
– नंदप्रयाग में लैंड स्लाइड की स्थिति में
– कमेड़ा-गौचर-कर्णप्रयाग-नंदप्रयाग-सैंकोट-कोठियालसैंण-चमोली मुख्य बाजार-श्री बद्रीनाथ धाम।
– श्रीबद्रीनाथ धाम से वापास आने वाले वाहन इसी मार्ग से वापस भी जाएंगे।
– यातायात प्लान तैयार कर लिया गया है। पूरे यात्रा मार्ग को सेक्टर व जोन में बांटा गया है। इस प्लान के आधार पर ही यात्रा को संचालित किया जाएगा। ताकि, भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए सभी जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ लगातार बात की जा रही है।- राजीव स्वरूप, आईजी गढ़वाल रेंज