Uttar Pradesh

आज शाह-योगी करेंगे विश्वविद्यालय का शिलान्यास, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर के पुवांरका में मां शाकंभरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इनके साथ उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी आएंगे। पुलिस-प्रशासन और भाजपा नेताओं ने बुधवार को कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। इसके तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसएसपी ने रूट डायवर्जन प्लान लागू करने के निर्देश दिए हैं।
पुवांरका में मां शाकंभरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय शिलान्यास केंद्रीय गृह मंत्री अमित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री करेंगे। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर दस लाख स्कवायर फिट में एक लाख लोगों की क्षमता का पंडाल बनाया गया है। इसी हिसाब से उनके बैठने की व्यवस्था की गई हैं। केंद्रीय एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, मंडलायुक्त लोकेश एम, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर, एडीएम (ई) डॉ. अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी राजेश कुमार व एसपी देहात अतुल शर्मा ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इसके साथ ही सभी खामियों को पूरा करने के निर्देश दिए। 
गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने सहारनपुर पहुंच रहे हैं। राजकीय विश्वविद्यालय बनने के बाद उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाना होगा। वहीं शिक्षा के साथ ही चिकित्सा भी प्रत्येक व्यक्ति की ऐसी जरूरत है, जिसका खर्च उठा पाना सभी के लिए आसान नहीं होता है। जनपद में शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज को शुरू हुए पूरे दस साल बीत चुके हैं, मगर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सुविधाओं के नाम पर विशेष कुछ नहीं है। नतीजा यह है कि गंभीर मरीजों को इमरजेंसी वार्ड ही से रेफर कर दिया जाता है। प्रति वर्ष कई मरीज हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं। ऐसे में जनपद के साथ ही आसपास के जिलों की जनता को भी आपसे मेडिकल कॉलेज को पीजीआई बनाने और विशेष सुविधाएं देने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button
Translate »