Today is the second day of Uttarakhand Vidhan Sabha budget session, these bills and ordinances will be placed on the floor of the house.
उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का गैरसैंण में आज दूसरा दिन है। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को प्रश्नकाल और शून्य काल में विपक्ष सरकार को प्रश्नों के माध्यम से घेरने का प्रयास करेगा। तो वहीं सदन के पटल पर नकल अध्यादेश आज रखा जाएगा । इसके साथ ही अध्यादेश भी रखे जाएंगे।
यह भी पढ़ें 👉 भराड़ीसैंण: इस बैठक में शामिल होने सीएम धामी गए दिल्ली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बजट सत्र के दौरान मंगलवार को नकलरोधी अध्यादेश व महिला आरक्षण विधेयक प्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है। इस मसले पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। विशेष रूप से नकल रोधी अध्यादेश में अफवाह फैलाने पर दंडित किए जाने जैसे बिंदुओं पर विपक्ष मुखर है। हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद आज सदन के पटल पर इसे रखा जाएगा। इसके साथ ही आज सदन के पटल पर 1 अध्यादेश, 6 विधेयक पुर:स्थापित होंगे, 12 अधिनियम बनेंगे।
यह भी पढ़ें 👉 बड़ी ख़बर: इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट H3 N2 की रोकथाम के लिए मास्क जरूरी, बरतें ये सावधानियां..
वहीं बताया जा रहा है कि विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए मंत्रियों का होमवर्क ही उनके कार्य को दर्शाएगा। बीते विधानसभा सत्रों में मंत्री अमूमन अधूरे होमवर्क के कारण निशाने पर रहते हैं। इस बार सरकार ने सभी मंत्रियों को सभी प्रश्नों की पूरी तैयारी करने के साथ आने को कहा है।