UTTARAKHAND

सीएम तीरथ ने सभी दर्जाधारी नेताओं की खिसकाई कुर्सियां

त्रिवेंद्र सरकार में 114 भाजपा नेताओं को सौंपे गए थे दायित्व

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून। त्रिवेंद्र सरकार के दौरान बनाए गए भाजपा के सभी दर्जाधारियों जिन्हे त्रिवेंद्र सरकार में 114 भाजपा नेताओं को दायित्व सौंपे गए थे।  (संवैधानिक पदों को छोड़कर) को आज मुख्यसचिव द्वारा जारी आदेश के बाद हटा दिया गया है।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत 18 मार्च 2017 से वर्तमान तक मंत्री परिषद विभाग द्वारा विभिन्न आदेशों से विभिन्न आयोगों निगमों परिषदों इत्यादि में नामित नियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष सलाहकार व अन्य पदों पर गैर सरकारी महानुभावों तथा मंत्री स्तर राज्यमंत्री स्तर व महानुभाव स्तर सदस्य तथा अन्य संवैधानिक पदों पर निर्धारित अवधि हेतु नियुक्त महानुभाव को छोड़कर तत्काल प्रभाव से पद मुक्त किए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »