SPORTS

अमेरिका में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों ने देश के लिए जीते चार मेडल

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में चल रहे वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2017 में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दम दिखाया है। अब तक तीन खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए चार मेडल जीत चुके हैं। धावक मुकेश रावत के नाम दो मेडल शामिल हैं। बॉडी बिल्डर तेजेंदर सिंह ने भी जीता गोल्ड मेडल जीतकर विदेशी धरती पर तिरंगा लहराया है। जबकि मुकेश पाल भी पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक दिलाने में कामयाब रहे हैं।

अमेरिका में सात से 16 अगस्त तक वर्ल्ड पुलिए एंड फायर गेम्स चले रहे हैं। इसमें दुनिया के विभिन्न देशों की पुलिस टीमें भाग ले रही हैं। 10 हजार मीटर दौड़ के फाइनल में मुकेश रावत ने तृतीय स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता। इससे पहले आठ अगस्त को हुई पांच हजार मीटर दौड़ में मुकेश रावत ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक जीता था।

मुकेश तीसरी बार वर्ल्‍ड गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं। अब वह इन खेलों में चार स्वर्ण सहित आठ पदक जीत चुके हैं। 2015 में वर्जीनिया अमेरिका में हुए वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्स में मुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1500, 5000 और 10000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। मुकेश रावत मसूरी के रहने वाले हैं। वह उत्तराखंड पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। वर्तमान में वह महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज के सेंटर फॉर एक्सीलेंस में कोच अनूप बिष्ट की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं। 

वहीं उत्तराखंड पुलिस के तेजेंदर सिंह बॉडी बिल्डिंग में देश को सोना दिलाने में कामयाब रहे हैं। तेजेंदर सिंह इससे पहले भी देश और उत्तराखंड को मेडल दिला चुके हैं। इसके अलावा पावर लिफ्टिंग में मुकेश पाल ने देश को कांस्य पदक दिलाया है। उत्तराखंड के पुलिस खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर महमके में खुशी का माहौल है। अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »