गेहूं की कटाई करते समय तीन बाघों ने बुजुर्ग को बनाया निवाला

Three tigers made an elderly man a morsel while harvesting wheat
कोटद्वार: वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन से लगे गाड़ी पुल क्षेत्र के ग्राम डला तोक गांव लडुवासैण में बाध ने 52 वर्षीय व्यक्ति को बनाया निवाला। वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन वह कार्बेट नेशनल पार्क से लगे ग्राम डला में बीरेंद्र सिंह पुत्र गंगा सिंह को धर के बगल में गेहूं की कटाई करते समय तीन बाघों ने हमला बोला दिया।
बताया जा रहा की लगभग 5 बजें बीरेंद्र सिंह उम्र लगभग 52 वर्षीय व्यक्ति घर के बगल के खेत में गेहूं की कटाई करते समय तीन बाघों ने हमला बोला दिया जिससे बीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
बड़ी ख़बर : देहरादून SSP ने इन पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन वह कार्बेट नेशनल पार्क से सटे गांव में पांच बाघों की चहल कदमी देखी जा रही थी रिखणीखाल प्रखंड के गाडिपुल क्षेत्र में 6 मवेशियों को अपना निवाला बना चुके थे। बाध के हमले की खबर के बाद वन विभाग व कार्बेट नेशनल क्षेत्र के कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के उच्च अधिकारी सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।