इस दुर्लभ सांप की ढाई करोड़ है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत
इस तरह के सांपों की कीमत वजन के हिसाब से होती है तय
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : सहसपुर इलाके में पुलिस ने दो मुंह वाले अति दुर्लभ प्रजाति के सांप (सेंड बोआ) की तस्करी करने वालों को पकड़ा है। पकडे गए तीनों तस्कर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के बताये गए हैं। पुलिस के अनुसार ये तीनों सपेरा जाति लोग हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहसपुर की धर्मावाला चौकी इलाके में इन तीन लोगों के पांस से दोमुंहा सांप पकड़ा गया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। यह अतिदुर्लभ प्रजाति का सांप बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस तरह के साँपों से ख़ास किस्म की दवा बनाई जाती है। बताया गया कि इन सांपों के मांस से सेक्स पावर बढऩे के मिथक के चलते विदेशों खाकसर अरब के देशों में इनकी भारी डिमांड रहती है। इंडोनेशिया और चीन में भी इनका बड़ा बाजार है। इन सांपों की कीमत वजन के हिसाब से तय होती है। सांप जितना वजनी होगा, दाम उतना ज्यादा होगा। इस सांप के दो मुंह होते हैं, जिनसे वह छह-छह माह तक सक्रिय रहता है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों में दो भाई और एक रिश्तेदार शामिल है। इनके नाम शहजान और जहांगीर दोनों पुत्र नसरत निवासी सिरमौर हिमाचल व सलीम है। पुलिस ने तीनों पर वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/44, 48 ए, 51 में चालान किया है ।
Contents
इस दुर्लभ सांप की ढाई करोड़ है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत इस तरह के सांपों की कीमत वजन के हिसाब से होती है तयदेवभूमि मीडिया ब्यूरो देहरादून : सहसपुर इलाके में पुलिस ने दो मुंह वाले अति दुर्लभ प्रजाति के सांप (सेंड बोआ) की तस्करी करने वालों को पकड़ा है। पकडे गए तीनों तस्कर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के बताये गए हैं। पुलिस के अनुसार ये तीनों सपेरा जाति लोग हैं।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहसपुर की धर्मावाला चौकी इलाके में इन तीन लोगों के पांस से दोमुंहा सांप पकड़ा गया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। यह अतिदुर्लभ प्रजाति का सांप बताया जा रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक इस तरह के साँपों से ख़ास किस्म की दवा बनाई जाती है। बताया गया कि इन सांपों के मांस से सेक्स पावर बढऩे के मिथक के चलते विदेशों खाकसर अरब के देशों में इनकी भारी डिमांड रहती है। इंडोनेशिया और चीन में भी इनका बड़ा बाजार है। इन सांपों की कीमत वजन के हिसाब से तय होती है। सांप जितना वजनी होगा, दाम उतना ज्यादा होगा। इस सांप के दो मुंह होते हैं, जिनसे वह छह-छह माह तक सक्रिय रहता है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों में दो भाई और एक रिश्तेदार शामिल है। इनके नाम शहजान और जहांगीर दोनों पुत्र नसरत निवासी सिरमौर हिमाचल व सलीम है। पुलिस ने तीनों पर वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/44, 48 ए, 51 में चालान किया है ।