POLITICSUttarakhand

इस कानून से नकल माफिया समेत नकलचियों पर लगी रोक: बीजेपी प्रवक्ता


This law bans copycats including copycat mafia: BJP spokesperson

बेरोजगारों के आंदोलन के बीच राज्य सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून लाया है जिसे राज्यपाल की मंजूरी भी मिल गई है। इसी नकल विरोधी कानून के तहत आज पटवारी और लेखपाल भर्ती परीक्षा की जा रही है इस बाबत भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पत्रकारों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि इस कानून से नकल माफिया समेत नकल करने वालों पर रोक लगेगी। कहा कि जिस तरह से कानून में उम्र कैद, 10 करोड का जुर्माना व 10 साल का डिबार का प्रावधान किया गया है उससे काफी हद तक रोक लगेगी। वहीं उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि दिल्ली की कांग्रेस सीबीआई का विरोध कर रही है जबकि उत्तराखंड की कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रही है। कहा कि कांग्रेस पहले ही स्थिति स्पष्ट करें कि वह करना क्या है। बताया कि सीबीआई जांच की उलझन में छात्रों को डालना चाहते हैं ताकि प्रोसीजर लंबा चलें।

Related Articles

Back to top button
Translate »