DEHRADUNUTTARAKHAND

Big News : देहरादून RTO बने संदीप सैनी

देहरादून RTO बने संदीप सैनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी को अब देहरादून में RTO प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं,

देहरादून में अब तक RTO पद पर तैनात रहे सुनील शर्मा को हल्द्वानी आरटीओ के पद पर भेजा गया है।

इसके अलावा, देहरादून में प्रवर्तन का कार्य देख रहे शैलेश तिवारी को परिवहन मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है।

उनके स्थान पर मुख्यालय से अनीता चमोला को राजधानी देहरादून में प्रवर्तन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

परिवहन विभाग में इन तबादलों को प्रशासनिक संतुलन और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

आने वाले दिनों में इसका असर विभागीय कार्यप्रणाली पर साफ़ तौर पर देखने को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »