CAPITAL

लोकायुक्त पर सवाल उठाने का विपक्ष को नैतिक रूप से कोई अधिकार नहीं : सीएम

गैरसैंण : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को भराड़ीसैंण(गैरसैंण) में विधानसभा परिसर में पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि बजट सत्र महत्वपूर्ण रहा है। यह सत्र छह कार्य दिवसों में चला जो एक रिकार्ड है। बजट सत्र में महत्वपूर्ण विधेयक पास हुए हैं । पूरा सत्र कामकाजी रहा है। प्रश्नकाल में प्रतिदिन लगभग 13 प्रश्नों के जबाब सरकार ने दिये।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने विधानसभा अध्यक्ष को अच्छी तरह सत्र चलाने पर बधाई दी। विधायकों को प्रश्न पूछने के लिए पर्याप्त समय दिया गया एवं मंत्रीगणों द्वारा सभी प्रश्नों का कुशलतापूर्वक जबाब दिया गया। लोकायुक्त बिल पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्न के जबाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकायुक्त बिल सदन की सम्पत्ति बन चुका है।
उन्होंने कहा विपक्ष को नैतिक रूप से लोकायुक्त पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। भ्रष्टाचार मुक्त शासन चलाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। पिछले एक साल में भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्यवाही की गई है। उन्होंने बजट सत्र में सहयोग के लिए विपक्ष को भी धन्यवाद दिया।  

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »