”क्लाइमेट एक्शन मूविंग इकोसिस्टम फ्रॉम ग्रे टू ग्रीन” पर चर्चा
आरुषि निशंक ने इंडिया सस्टेनेबल डायलाग 4.0 में रखे विचार
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : सुश्री आरुषि निशंक ने उन्नत अनुसंधान और उद्योग नवीनतम घटनाओं पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा, “हरित बुनियादी ढाँचे के कई आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय लाभ हैं जिनमें रोजगार में वृद्धि, वायु और ध्वनि प्रदूषण से राहत, तूफान प्रबंधन, जैव विविधता में संतुलन और इमारतों की बेहतर बाजार क्षमता शामिल हैं।
यह बात सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद्, समाज सेविका , कत्थक नृत्यांगना, फिल्म निर्मात्री, कवित्री, व्यवसायी व नमामि गंगे परियोजना की प्रमोटर आरुषि निशंक ने इंडिया सस्टेनेबल डायलाग 4.0 में अपने विचार रखे. यह कार्यक्रम यू एन ग्लोबल कॉम्पैक्ट द्वारा आयोजित गया था जिसमें आरुषि निशंक ने क्लाइमेट एक्शन मूविंग इकोसिस्टम फ्रॉम ग्रे टू ग्रीन पर चर्चा की. कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व बुद्धिजीवी लोगों ने अपने विचार साझा किये.
गौरतलब हो कि आरुषि केंद्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना की प्रमोटर हैं और साथ ही साथ हिमालय तथा नदियों की स्वछता अवा संवर्धन के समर्पित अभियान स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजक भी हैं. इसके अलावा इनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में देश विदेश में अनेक कार्यक्रम आयोजित करती आ रही हैं.