Uttarakhand

घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया अपना निवाला

नैनीताल : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले कसेरूवा नाले के पास जंगल में लकड़ी लेने गई एक महिला पर बाघ ने हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला की मौत की सूचना के बाद ग्रामीण और परिजनों में कोहराम मच गया।

वहीं महिला की मौत की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई । वन विभाग की टीम व ग्रामीणों के द्वारा जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मृतक महिला के शव को कशेरुवा नाले के पास जंगल के काफी अंदर से बरामद किया। घटना रविवार दोपहर 3बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है।

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार ग्रामीण क्षेत्र में बाघ का आतंक है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । प्रत्यक दर्शी ग्रामीण महिला गंगा देवी ने कहा कि वह रविवार दोपहर 3:00 बजे लकड़ी बीनकर आ रहे थे, इसी बीच सांवल्दे कसेरवा नाले के पास उनके सामने ही बाघ महिला को उठाकर ले गया। होलहल्ला करने के बावजूद वह महिला को जंगल के अंदर ले गया।

वही टीम के साथ गए ग्रामीण ने कहा कि यह जंगल के अंदर लकड़ी बीनने गए थे। उन्होंने कहा कि यह महिला 8-10 महिलाओं के साथ लकड़ी बीनने गई थी और इसी बीच जंगल में इस महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। सीटीआर की टीम व ग्रामीणों द्वारा इस महिला के शव को काफी अंदर से बरामद किया।

Video Player

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले कसेरूवा नाले के पास जंगल में लकड़ी लेने गई एक महिला पर बाघ ने हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला की मौत की सूचना के बाद ग्रामीण और परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं महिला की मौत की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई।
वन विभाग की टीम व ग्रामीणों के द्वारा जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मृतक महिला के शव को कशेरुवा नाले के पास जंगल के काफी अंदर से बरामद किया। ग्रामीण महेश जोशी ने बताया कि शनिवार को चुकुम गांव में एक व्यक्ति को बाघ ने हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया था, तो वही रविवार को सावलदे पश्चिमी गांव की महिला को बाघ ने हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया।
मृतक महिला का नाम दुर्गा देवी उम्र 50 वर्ष बताई गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृतक महिला दुर्गा देवी अकेली रहती थी,व लकड़ी व घास बेचकर गुजारा किया करती थी। मृतक की एक लड़की बताई जा रही है।

 

वहीं ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग के द्वारा मृतक महिला को मुआवजा दिया जाए और महिला को मौत के घाट उतारने वाले बाघ को आदमखोर घोषित करके गोली मार दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगी पूरी नहीं होती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

वही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर दिगंथ नायक ने बताया कि आज 5 महिलाएं जंगल के अंदर लकड़ी लेने गई थी। एक महिला नहीं आई तो सूचना पर हमारे विभाग द्वारा व ग्रामीणों द्वारा मौके पर जाकर ढूंढा गया तो महिला का शव जंगल के अंदर बरामद कर लिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल के अंदर न जाए।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »