Viral Video
देवप्रयाग की ‘हिलटाँप’ और लियो टॉलस्टॉय की कहानी……

देवप्रयाग के डडुआ में लग चुके प्लांट का विरोध भी अब कहीं से जायज नहीं
वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट की फेसबुक वाल से साभार
विरोध तब तो जायज था जब सरकार ने इस प्लांट के लिए जमीन खरीदने की इजाजत दी । विरोध तब समझ में आता जब स्थानीय लोगों ने शराब प्लांट के लिए जमीन देने से साफ इंकार किया होता । विरोध तब भी जायज था जब सरकार ने प्लांट तैयार करने और शराब बनाने के लाइसेंस जारी किये । मगर आज इस विरोध के इसलिए कोई मायने नहीं है क्योंकि करोड़ों खर्च करने के बाद इस प्लांट से अब उत्पादन शुरू हो चुका है । तीन साल से इस प्लांट पर काम चल रहा है । इस बीच जमीन खरीदे जाने से लेकर प्लांट लगने तक के बीच तमाम प्रक्रियाओं से गुजरा होगा, ऐसे में कोई यह कहे कि किसी को पता ही नहीं चला कि यहां शराब प्लांट लगने जा रहा है यह बात आसानी से गले से नहीं उतरती ।