राजकीय पशु चिकिसालय कुंवरपुर के फार्मासिस्ट भुवन चंद पंत ने पशु चिकित्साधिकारी डा. विनीता टोलिया के सिर पर डंडे से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। इसके बाद फार्मासिस्ट ने भी जहर खा लिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
चिकित्साधिकारी डा. विनीता टोलिया का कहना है फार्मासिस्ट पंत अपने काम के प्रति लापरवाह है। वह कुछ काम नहीं करता है। वह कई बार उच्चाधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा चुकी थी। लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। कल पंत को अपने तबादले की जानकारी मिली तो वह भड़क गया।
आज सुबह 10 बजे फार्मासिस्ट पंत हाथ में डंडा लेकर डा- विनीता टोलिया कमरे में घुसा और उनके सिर पर डंडे से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। चिकित्साधिकारी के पति ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इधरए फार्मासिस्ट ने भी जहर खा लिया। उसे भी अस्पताल में भर्ती किय गया है।