देवभूमि मीडिया ब्यूरो– केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या 14 लाख के पार हो गई है।तो रविवार को शाम छह बजे तक 12 हजार से अधिक श्रद्घालु बाबा केदार के दर्शन कर कर चुके थे।
इस वर्ष 6 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में पहले दिन से जो भक्तों का जो उत्साह देखने को मिला, वह पूरे यात्राकाल में बना हुआ है। यही कारण है कि चौमास में भी बाबा का धाम हजारों भक्तों के जयकारों से गूंजता रहा। और यात्रा ने एक बार फिर से ग्रीष्मकाल के दिनों जैसी रफ्तार पकड़ ली है।
बता दे की 27 अक्तूबर को कपाट बंद किए जाने हैं। ऐसे में यात्रा को अभी दो सप्ताह से अधिक समय है और इस दौरान धाम में दर्शनार्थियों का आंकड़ा 16 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।