DEHRADUN

पिछ्ले छह दिन में वैक्सीनेशन बढ़ा, पर अब भी उत्तराखंड मे पिछड़ रहा टारगेट

 

एसडीसी फाउंडेशन ने उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर का तीसरा संस्करण जारी किया

 

एसडीसी फाउंडेशन के वैक्सीनेशन मीटर के अनुसार अब रोज़ 66,267 टीकों की ज़रुरत

 

देहरादून लंबे समय के बाद उत्तराखंड में पिछले छह दिनों में कोविड-19 वैक्सीनेशन की रफ्तार में उल्लेखनीय तेजी आई है। आने वाले दिनों में यह रफ्तार जारी रही तो राज्य सरकार अपना टीकाकरण का टारगेट 2021 हासिल कर सकती है। पिछले 6 दिनों में वैक्सीनेशन का प्रतिदिन औसत 86 हजार डोज से ज्यादा रहा है। एसडीएसी फाउंडेशन की ओर से बुधवार को जारी किये गये उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर के तीसरे संस्करण में यह संकेत मिला है।

 

एसडीसी फाउंडेशन ने 20 दिन पहले उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर की शुरुआत की गई थी। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी वैक्सीनेशन के आंकड़ों के आधार पर हर 10 दिन में वैक्सीनेशन मीटर अपडेट किया जाता है। बुधवार को तीसरी बार अपडेट किया गया वैक्सीनेशन मीटर पिछले छह दिनों के आंकड़ों के आधार पर कुछ अच्छे संकेत दे रहा है। हालांकि इससे पहले के चार दिन स्थिति खराब थी।

 

एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल बताते हैं कि 25 जुलाई से 3 अगस्त के बीच राज्य में कोविड वैक्सीन की कुल 6,45,081 डोज दी गई। यानी कि प्रतिदिन 64,508 डोज वैक्सीन दी गई। अनूप के अनुसार आखिरी के 6 दिन वैक्सीनेशन की स्थिति बेहद संतोषजनक रहने के बावजूद पहले 4 दिन सुस्त रफ्तार के कारण आगे के लिए प्रतिदिन का टारगेट पिछले हफ्ते की तुलना में 110 डोज बढ़ गया है।

 

अनून नौटियाल के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों 49,34,239 और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27,95,247 है। इसके अलावा राज्य में रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या 1,28,002 और फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या 1,93,216 है। यानी कुल 80,50,684 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो टिके के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,61,01,368 टिके दिये जाने हैं।

 

3 अगस्त तक 46,79,162 लोगों को फस्र्ट डोज और 14,82,163 लोगों को सेकेंड डोज दी जा चुकी है। कुल मिलाकर अब तक 61,61,325 डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। राज्य सरकार ने 31 दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के वैक्सीनेशन का काम पूरा करने का टारगेट तय किया है।

 

अनूप नौटियाल ने कहा की एसडीसी फाउंडेशन का वैक्सीनेशन मीटर संकेत करता है कि 14 जुलाई को जब वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए 170 दिन बाकी थे तो प्रतिदिन औसतन 65,192 डोज की जरूरत थी।

24 जुलाई को जब 160 दिन बाकी रह गये तो प्रतिदिन का टागरेट बढ़कर 66,157 हो गया। अब जबकि 150 दिन बाकी रह गये हैं तो प्रतिदिन का टारगेट 66,267 हो गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »