अबू धाबी में हुआ हिन्दू मंदिर का शिलान्यास

- श्री अक्षर-पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था द्वारा होगा मंदिर निर्माण
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हंिदूू मंदिर की नींव रखी गई। मंदिर की आधारशिला रखने के लिए शनिवार को हुए धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में भारतीय मौजूद थे।
बोचासंवासी श्री अक्षर-पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के प्रमुख महंत स्वामी महाराज ने इस आयोजन का संचालन किया। मंदिर का निर्माण इसी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। पूजा के बाद पवित्र की गई गुलाबी ईंटों से मंदिर की नींव रखी गई। ये ईंट राजस्थान से यहां लाई गई थीं।
आयोजन के दौरान यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी भी मौजूद थे। उन्होंने मंदिर बनाने की पहल के लिए यहां की सरकार को धन्यवाद दिया और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया।
मोदी के हवाले से सूरी ने कहा, ‘130 करोड़ भारतीयों की तरफ से मैं अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और मेरे प्रिय मित्र शेख मुहम्मद बिन जायद अल नाहयान का अभिवादन करता हूं। निर्माण पूरा होने के बाद यह मंदिर सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों और अध्यात्म का प्रतीक होगा जो भारत व यूएई की साझा विरासत है।
उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि यह यूएई में रह रहे 33 लाख भारतीयों के साथ ही भिन्न संस्कृति के लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्नोत बनेगा।’ उल्लेखनीय है कि 2015 में मोदी की पहली यूएई यात्र के दौरान यहां की सरकार ने मंदिर बनाने की योजना को मंजूरी दी थी।
सात अमीरात का प्रतीक होंगे सात स्तंभ: अल रहबा के पास अबू मुरेखा में बनने वाले इस मंदिर में सात स्तंभ बनाए जाएंगे जो यूएई के सात अमीरात का प्रतीक हैं।